शादी के डेढ़ साल बाद पत्नी से अलग सोता था पति, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो मायके वालों के उड़ गए होश
Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के डेढ़ साल एक बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ था और लगातार उससे दूरी बनाए रखता था, जबकि ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के डेढ़ साल के बाद कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे की लड़की के परिजन पूरी तरह से शॉक्ड हो गए है. शादी को भले ही डेढ़ साल हो गए है लेकिन पति-पत्नी एक साथ एक कमरे में कभी नहीं रहें. रोज पति कुछ ना कुछ बहाना बनाकर दूसरे कमरे में अकेला सोने चला जाता था. वहीं दूसरी तरफ ससुराल वाले महिला को लगातार दहेज में एक चार पहिया गाड़ी के लिए प्रताड़ित करने लगे. लेकिन फिर जब इस मामले का खुलासा हुआ तो महिला ने अपने मायके में सारी बात बता दी, जिसके बाद उसे ससुराल वालों में खूब पीटा और घर से भगा दिया. पीड़ित ने अपने भाई संग थाने पहुंच इस मामले की पूरी जानकारी दी है. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के सहादोडांग गांव का है. 25 अप्रैल 2024 को तान्या चन्द की शादी गौरव सिंह से हुई थी और 26 अप्रैल को दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. इस शादी के लिए तान्या के परिवार ने 15 लाख रुपए नगद, घरेलू सामान के साथ गौरव के मां-बाप और भाई के लिए सोने की अंगूठी और गौरव को अंगूठी के साथ-साथ सोने का चैन दिया था. साथ ही तान्या को भी कई गहने दिए थे. लेकिन गौरव के घर वाले इस दहेज से खुश नहीं थे और कहते थे कि गौरव और उसके पिता दोनों ही डॉक्टर है तो कम-से-कम एक चार पहिया तो देना चाहिए. गौरव का परिवार इसे लेकर लगातार तान्या को प्रताड़ित करता था, जिससे की वह काफी परेशान रहने लगी.
दूसरे कमरे में सोता था पति
एक ओर ससुराल वालों की प्रताड़ना और दूसरी ओर तान्या को अपने पति का भी प्यार नहीं मिल पा रहा था. शादी को डेढ़ साल हो गए थे लेकिन रोज रात को उसका पति कोई ना कोई बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चला जाता था और दोनों अलग-अलग कमरों में अकेले सोते थे. जब पत्नी को शक हुआ तो उसने अपने पति के बारे में पता किया तो उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई. तान्या को पता कि गौरव शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है और उसकी दवाई भी चल रही है. लेकिन गौरव को इससे कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
ससुराल वालों ने तान्या को घर से निकाला बाहर
जैसे ही तान्या के ससुराल वालों को इस बात का पता चला की तान्या को गौरव के बारे में सब पता चल गया है और उसने अपने मायके में सारी बातें बता दी है, तो वे लोग बौखला गए. फिर गौरव के पिता, मां, भाई और बहन ने मिलकर पहले तान्या के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. फिर भी जब मन नहीं भरा तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसके सभी गहने और कपड़े रख लिए.
ससुराल वाले दे रहें जान से मारने की धमकी
इस मामले के बाद तान्या अपने मायके चली गई. इतना कुछ होने के बावजूद तान्या के परिवार ने गौरव के परिवार से कई बार सुलह करने कि कोशिश की, लेकिन वे लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है. थक-हारकर तान्या ने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी गौरव और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह खबर भी पढ़ें: वाराणसी: महिला के हाथ पर गुदे PL ने खोली मर्डर मिस्ट्री, सामने आया 'पति-पत्नी और वो' वाला शक का एंगल










