वाराणसी: महिला के हाथ पर गुदे PL ने खोली मर्डर मिस्ट्री, सामने आया 'पति-पत्नी और वो' वाला शक का एंगल

Uttar Pradesh crime news: वाराणसी में मिली सिर कुचली अज्ञात महिला की लाश पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी. आरोपी ने शव की पूरी पहचान मिटाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने महिला के हाथ पर बने सिर्फ दो अंग्रेजी अक्षर P और L पूरे मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है.

 Varanasi murder case
Varanasi murder case
social share
google news

Varanasi News: अक्सर लोग शौक से या यादगारी के तौर पर अपने हाथ पर टैटू बनवाते हैं लेकिन कई बार यही टैटू उनकी पहचान का सबसे बड़ा सुराग बन जाता है. यहां तक की पुलिस को कातिल तक भी पहुंचा देता है. ऐसे ही एक हैरान करने वाला मामला वाराणसी से आया है. यहां पुलिस काे एक 28 साल की अज्ञात महिला की लावारिश लाश मिली. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन काफी पूछताछ के बाद शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. लेकिन तभी पुलिस की नजर महिला के हाथों पर बने अंग्रेजी के लेटर P और L पर पड़ी. ऐसे में पुलिस को जांच के लिए केस में एक नया एंगल मिल गया.

पुलिस ने इन दो लेटर को लेकर जांच आगे बढ़ाई. महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई. पता चला कि महिला कि उम्र 28 साल है. वो चौबेपुर क्षेत्र के सोनबरसा गांव की रहने वाली है. उसके पति का नाम प्रदीप मिश्रा है. इसके बाद पुलिस ने मृतका लक्ष्मी के पति प्रदीप मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला. ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया. इस बीच पुलिस ने प्रदीप को अरेस्ट कर लिया. उससे पत्नी को लेकर पूछताछ की गई तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया.

21 दिसंबर को मिली थी सिर कुचली लाश

दरअसल, 21 दिसंबर को वाराणसी चोलापुर के कैथोर गांव में पुलिस को एक महिला की लाश मिली. मृतका का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. इससे उसकी पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया. ऐसे में पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. लेकिन महिला के हाथ में अंग्रेजी दो लेटर P और L लिखे हुए थे. एडीसीपी वरुणा नीतू कात्यान के नेतृत्व में इन्हीं दो लेटर को लेकर जांच आगे बढ़ाई गई. इस दौरान पता चला कि P से प्रदीप है और L से लक्ष्मी. वहीं, मृतका की पहचान भी लक्ष्मी मिश्रा के रूप हो हुई. ऐसे में अब पुलिस को L लेटर के नाम की तलाश थी जो कि मृतका का पति प्रदीप मिश्रा था.

यह भी पढ़ें...

पति ने किया हैरान करने का खुलासा

काफी खोजबीन के बाद पुलिस को ने 22 दिसंबर को घेराबंदी की और पति प्रदीप मिश्रा उर्फ गुड्डू को वाराणसी के महमूदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक था. ऐसे में जब वो अपनी पत्नी पर रोक टोक करता था तो उससे लड़ाई झगड़ा करती थी. प्रदीप ने कहा कि इससे वो काफी परेशान हो गया था. उसने कबूल किया कि इसी खुन्नस से उसके दिमाग में अपनी पत्नी को मारने का इरादा बन गया. 

ये पढ़ें: बिजनौर: पति के अफेयर से परेशान थी गांव की सरपंच, बेवफाई-मानसिक यातना के कारण उठा लिया ये कदम

ऐसे दिया पति ने वारदात को अंजाम

प्रदीप के अनुसार को वो 19 दिसंबर को अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेकर अपनी बहन के ससुराल गया था, जो जौनपुर में है. उसने आरोप लगाया कि रात में खाना खाने के बाद उसकी पत्नी उस परजोर-जोर से चिल्लाकर के साथ ही गाजी गलौज करने लगी. पति ने कहा कि मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मैंने उसे शांत करा दिया. लेकिन उसने बोला कि मुझे चाय पिलाने बाहर लेकर चलो. अपनी मौत से बेखबर पत्नी प्रदीप के साथ ऑटो में बैठी. प्रदीप उसे सुनसान इलाके में लेकर गया. इस दौरान उसके वारदात को अंजाम देने के लिए रास्ते में पड़ा एक ईंट ऑटो में रख लिया. इसके बाद कैथोर जाने वाले एक सुनसान रास्ते पर मफलर से पत्नी का गला घोंट दिया.

पहचान छिपाने ने लिए शव के साथ किया ये काम

इसके बाद आरोपी पति प्रदीप ने पत्नी के शव को ऑटो में रखकर चोलापुर के ग्रााम कैथोर मोहनदासपुर लेकर गया. यहां आटो में रखी हुई ईंट निकाली और शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर वार कर दिया. ईंट को झाड़ में फेंककर उसने पत्नी के शव को पास के ही एक सूखे बाजरे की ढेर में छिपा दिया और फिर इसके बाद अपनी बहन के घर वापस लौट गया.

ये भी पढ़ें: सगाई के बाद वीडियो कॉल पर उत्कर्ष ने अपनी मंगेतर का बनाया अश्लील वीडियो, फिर रखी 1 करोड़ के दहेज की मांग

    follow on google news